कुमाऊं विश्वविद्यालय और डीएसबी परिसर के बीच हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच, विवि टीम रही विजयी
April 29, 2025
•
226 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल, 29 अप्रैल।
डीएसए स्पोर्ट्स ग्राउंड नैनीताल में आज कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल इलेवन और डीएसबी परिसर इलेवन के बीच वार्षिक क्रीड़ा समापन के उपरांत एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच शिक्षकों और कर्मचारियों के आपसी सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
मैच का शुभारंभ कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत द्वारा किया गया। उन्होंने दोनों टीमों के कप्तानों से परिचय प्राप्त किया और टॉस करवाया, जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने गेंदबाजी और कुलपति प्रो. रावत ने बल्लेबाजी कर मैच की शुरुआत की। इस अवसर पर कुलपति को शॉल ओढ़ाकर और बैच लगाकर सम्मानित भी किया गया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाए। टीम के डॉ. अलंकार महतौलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसबी परिसर की टीम 150 रन ही बना सकी और कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम ने यह मैच 30 रन से जीत लिया।
मैच में अब्बास, रावत और सुमित अंपायर रहे जबकि जनक ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी निभाई।
मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. अलंकार महतौलिया को मैन ऑफ द मैच घोषित कर ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता टीम को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, वहीं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
मैच का आयोजन प्रो. ललित तिवारी (विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान) के निर्देशन में हुआ और उन्होंने ही आंखों देखा हाल प्रस्तुत किया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय टीम में डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, डॉ. नागेंद्र शर्मा (कप्तान), डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. नेत्रपाल शर्मा, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. अलंकार महतौलिया, अनिल ढैला, प्रदीप रौतेला, जय सिंह, हिमांशु बिष्ट और गब्बर सिंह शामिल थे।
डीएसबी परिसर टीम में डॉ. संतोष कुमार (कप्तान), प्रो. अमित जोशी, प्रो. संजय घिड़ियाल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. विजय कुमार, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. दीपक मेलकानी, बृजेश जोशी, नवल किशोर, पुष्कर सिंह, पनेरु और चंद्र दत्त पंत शामिल रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!