नैनीताल : माँ नन्दा देवी महोत्सव का हुआ शुभारंभ,केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया दीप प्रज्वलित
September 01, 2022
•
628 views
जनहित
उत्तराखंड: गणेश चन्द्र कान्डपाल नैनीताल
नैनीताल। माँ नन्दा देवी महोत्सव का आज मंत्रोचार के साथ विधिवत शुभारम्भ हो गया है। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया। इस मौके पर कदली वृक्ष के लिए टीम को विधि विधान से रवाना किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट , नैनीताल विधायक सरिता आर्या,और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। नैनीताल में माँ नन्दा देवी महोत्सव के पहले दिन कदली वृक्ष को लेने के लिए ज्योलीकोट के भल्यूटी गांव के लिए टीम को धूमधाम से भजन कीर्तन और पूजा अर्चना के साथ विदा किया गया । श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि महोत्सव इस वर्ष 120वें वर्ष में प्रवेश कर गया है।केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कुमाउँनी भाषा जनता कोसंबोधित किया उन्होंने कहा मैं आज जहाँ हूँ वहां माँ नन्दा सुन्नदा की वजह से हूं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि एक समिति बनाकर हर वर्ष अपनी मांग सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार तक पहुंचाएं तांकि समय से आर्थिक मदद मुहैया कराई जा सके। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष मनोज साह, मुकेश जोशी मंटू, गिरीश जोशी,विक्रम साह,विमल चौधरी, कमलेश ढौंढियाल, भुवन बिष्ट, डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, मुन्नी तिवारी, मोहित लाल साह, सभासद प्रेमा अधिकारी, गजाला कमाल, मीनू बुधलाकोटी, तारा राणा, पूरन मेहरा, गोपाल रावत, मनोज जोशी, भूपेंद्र बिष्ट, विमल बिष्ट, कुंदन नेगी, ममता रावत,हेमा साह, ,भारती साह, विश्वकेतु वैद्य, हरीश राणा ,नितिन कार्की नारायण सिंह जन्तवाल आदि शामिल रहे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!