भवाली में उज्जवल भारत उज्ज्वल भविष्य बिजली महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
July 26, 2022
•
446 views
पर्यटन
उत्तराखंड: भवाली में उज्जवल भारत उज्ज्वल भविष्य बिजली महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार अमृत महोत्सव मना रही है। जिसके तहत ऊर्जा विभाग द्वारा उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य (बिजली महोत्सव) कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य रही। वही डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा अध्यक्षता की गई। सर्वप्रथम विधायक नैनीताल आर्य, विधायक प्रतिनिधि भीमताल कमलेश कैड़ा व डीएम धीराज सिंह गर्बियाल ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। और जीजीआईसी भवाली की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियो ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। नैनीताल से आई टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युतीकरण से पहले व विद्युतीकरण के बाद आए बदलाव को दर्शाया। साथ ही उपभोक्ताओं के अधिकार भी बताए। इसी बीच विधायक नैनीताल सरिता आर्य व डीएम नैनीताल धीराज सिंह गर्बियाल, व विधायक प्रतिनिधि भीमताल ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा व विभागीय अधिकारियों द्वारा सौभाग्य योजना के 15 लाभार्थियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दर्शकों को 3 लघु फिल्मों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित सौभाग्य योजना, पंडित दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, एकीकृत ऊर्जा विकास योजना की उपब्धियों को बताया गया। वही अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत अबतक नैनीताल जिले में कुल 22829 परिवार लाभावन्तित हुए है। जिसमे 17.64 करोड़ व्यय हुए है। दिन दयाल उपध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिले में 118 तोको को विद्युतीकृत, 2 नलकूप पोषक निर्मित किए है। एकीकृत ऊर्जा विकास विकास योजना में जिले के भवाली, भीमताल, लालकुआ, कालाढूंगी चयनित थे। जिसके तहत विद्युत प्रणाली में सुधार के लिए यहाँ नवीन 33/11 केवी के उपकेन्दों का निर्माण, वितरक परिवर्तकों की स्थापना व वितरक परिवर्तकों की क्षमता में वृद्धि की गईं। उन्होंने कहा जिले का कोई भी कोई भी परिवार बिजली से वंचित नहीं है। विधायक सरिता आर्य ने विभाग के कार्यो की सराहना की। और ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युतीकरण में सुधार करने के लिए अधिक प्रयास करने को कहा। वही ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने कहा कि ओखलकांडा, धारी, रामगढ व भीमताल में विद्युतीकरण के कार्यो में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। लेकिन इन ब्लॉकों के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में अभी भी विद्युतीकरण के विकास की जरूरत है। विभाग इसी तरह कार्य करें तो जल्द उन क्षेत्रों में भी विद्युतीकरण हो जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से उन क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां विद्युतीकरण को बढ़ावा देने व मीटर रीडिंग के लिए समय पर कर्मचारियों को भेजने का आग्रह किया। इस दौरान विधायक नैनीताल सरिता आर्य, डीएम नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल, ब्लॉक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख भीमताल, हरीश बिष्ट, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, ईओ संजय कुमार, नितिन गरखाल, एसडीओ मनोज तिवारी, जेई नवीन चन्द्र, देवेंद्र ढैला, वीना आर्य, मोहन बिष्ट, भावना मेहरा, मीना बिष्ट, शिवांशु जोशी, प्रगति जैन, प्रकाश आर्य, सुनील कुमार, नन्द किशोर पांडे, कुंदन चिलवाल, कमलेश बिष्ट, आशा गौड़, उमा पढालनी, पवन भाकुनी, त्रिवेंद्र साह समेत कई लोग मौजूद रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!