राज्य आंदोलन के मूल मुद्दों पर फिर से जोर, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
September 17, 2025
•
416 views
सामान्य
उत्तराखंड: राज्य आंदोलन के मूल मुद्दों पर फिर से जोर, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलन की 26वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलन के मूल मुद्दों को भुलाया नहीं जा सकता। वक्ताओं ने चिंता व्यक्त की कि प्राकृतिक आपदाओं, बेरोज़गारी और लगातार बढ़ते पलायन से पहाड़ खाली हो रहे हैं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने मांग की कि राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार तुरंत ठोस कदम उठाए, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर राजनीति मूल सिद्धांतों से भटकी और जनता की समस्याओं की अनदेखी की गई तो आने वाले समय में परिस्थितियाँ कठिन होंगी।
सभा का संचालन डॉ. सुरेश जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और आंदोलन को एकजुट होकर आगे बढ़ाना होगा। इस अवसर पर कमलेश चंद्र पांडे, छुप्पू सिंह, डॉ. प्रेमलाल, श्रीमती लीला देवी, जीवन सिंह, मेघा जोशी सहित कई आंदोलनकारियों ने विचार रखे।
सत्र में प्रियंका तिवारी ‘शिव’ ने जनआंदोलन गीत प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक सुना। कार्यक्रम के अंत में सभी ने आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और राज्य के व्यापक विकास तथा पलायन रोकने के लिए ठोस योजना बनाने का आह्वान किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!