हल्द्वानी: वृक्षों का पातन हेतु कल सोमवार को डायवर्जन प्लान देखें
July 14, 2024
•
274 views
सामान्य
उत्तराखंड: वृक्षों का पातन हेतु डायवर्जन प्लान
**दिनांक**: 15.07.2024
**समय**: 10:00 बजे से समाप्ति तक
#### बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान
**बरेली रोड से आने वाले वाहन**:
सभी बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा, जहाँ से वे अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे।
**रामपुर रोड से आने वाले वाहन**:
सभी बड़े वाहन शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजे जाएंगे, जहाँ से वे अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे।
#### रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान
**बरेली रोड से आने वाली रोडवेज बसें**:
सभी रोडवेज बसें तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज आएंगी और सभी निजी बसें तीनपानी बाई तिराहा होते हुए काठगोदाम की ओर भेजी जाएंगी, जहाँ से वे अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी।
**रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज बसें**:
सभी रोडवेज बसें शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज आएंगी और सभी निजी बसें शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा होते हुए काठगोदाम की ओर भेजी जाएंगी, जहाँ से वे अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी।
**बरेली/रामपुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें**:
सभी रोडवेज बसें सिन्धी, मंगलपड़ाव होते हुए अपने गंतव्य पर जाएंगी।
**सितारगंज/चोरगलिया रोड से आने वाले बड़े यात्री वाहन**:
गोलापुल, ताज चौराहा, रोडवेज पूर्वी गेट होते हुए अपने स्टेशन पर जाएंगे तथा जिन यात्री वाहनों को सितारगंज/चोरगलिया जाना है, वे आर्मी कैट तिकोनिया, नारीमन होते हुए अपने गंतव्य पर जाएंगे।
#### छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान
**बरेली रोड से आने वाले वाहन**:
सभी छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहा, काठगोदाम की ओर भेजे जाएंगे। अन्य छोटे वाहन गांधी इंटर कॉलेज से डायवर्ट होकर आईटीआई से कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गंतव्य पर जाएंगे।
**रामपुर रोड से आने वाले वाहन**:
सभी छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गंतव्य पर जाएंगे।
**कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन**:
सभी छोटे वाहन लालडॉट, मुखानी बौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड होते हुए अपने गंतव्य पर जाएंगे।
**नोट**: कालाढूंगी चौराहा से नैनीताल बैंक तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। उक्त जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा दी गई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!