परिवहन विभाग ने चलाया स्कूल वाहनों के विरुद्ध व्यापक चैकिंग अभियान , 103सीज ,1054 वाहनों के चालान
July 12, 2024
•
339 views
जनहित
उत्तराखंड: परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन में संचालित स्कूल बसों के साथ-साथ ऐसे सभी वाहन जिनमें स्कूल के बच्चे परिवहन करते हैं, जैसे- टैक्सी/मैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा आदि के विरुद्ध व्यापक चैकिंग अभियान संचालित करते हुये जनपद नैनीताल, उधमसिंहनगर एवं चम्पावत में दिनांक 11 से 12 जुलाई 2024 तक दो दिवसीय विशेष चैकिंग अभियान में स्कूल बसों एवं अन्य सम्बंधित वाहनों सहित 1054 वाहनों के चालान किये गये तथा 103 वाहनों को सीज किया गया।
बिना फिटनेस 105 वाहन, बिना टैक्स 175 वाहन, बिना परमिट / परमिट शर्तों के उल्लंघन में 74, ओवरलोडिंग में 122, बिना बीमा 121, प्राईवेट वाहन का व्यवसायिक उपयोग 14. वाहन संचालन के दौरान मोबाईल फोन का प्रयोग 14, बिना सीट बेल्ट 120, बिना डीएल 110, अल्ट्रेशन में 11. बिना अग्निशमन यंत्र के 39. बिना एचएसआरपी 17. बिना रिफ्लेक्टर 17. बिना प्रदूषण 68 वाहनों के चालान किये गये। अभियान के दौरान 376 दोपहिया वाहनों के बिना हेल्मेट में चालान किये गये तथा भार वाहनों में सवारी पाये जाने पर 09 मालवाहनों के भी चालान किये गये। सभी प्रवर्तन अधिकारियों को निरन्तर स्कूल सम्बंधी वाहनों की सघन चैकिंग करने एवं नियमों के विपरीत संचालित वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। अभियान में परिवहन विभाग के 05 एआरटीओ, 09 परिवहन कर अधिकारी तथा 09 बाईक स्क्वायड के उप निरीक्षक सम्मिलित थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!