ऐपन कला के संरक्षण को लेकर सूखाताल में प्रशिक्षण शिविर आयोजित
April 29, 2025
•
193 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल, 29 अप्रैल।
नैनी महिला एवं बाल विकास समिति, सूखाताल द्वारा बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से कुमाऊं की पारंपरिक लोक चित्रकला ऐपन एवं रंगोली का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को लक्ष्मी चौकी, सरस्वती चौकी, धुली अर्घ्य चौकी, नामकरण चौकी, आचार्य चौकी और नवदुर्गा चौकी जैसी पारंपरिक चौकियों की कला सिखाई जा रही है। प्रशिक्षण कु. रेनू और कु. रजनी द्वारा दिया गया
प्रशिक्षण के दौरान शादी-विवाह, पूजा, नामकरण, दीपावली आदि अवसरों पर इन पारंपरिक चित्रों के उपयोग की भी जानकारी दी गई
इस कार्यक्रम में कंचन, आरती, सुनीता, अनीता, रेनू, पायल, नेहा, तनुजा, रिया और प्रीति सहित कई प्रशिक्षार्थी भाग ले रही हैं। यह प्रयास लोक संस्कृति के संरक्षण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!