इलाहाबाद बैंक से चीना बाबा मंदिर तक यातायात वन वे करने की माँग, डीआईजी को दिया ज्ञापन
April 08, 2024
•
295 views
सामान्य
उत्तराखंड: जनहित संस्था के शिष्टमंडल ने उप महानिरीक्षक (पुलिस) कुमाऊँ क्षेत्र को सौंपा ज्ञापन
जनहित संस्था नैनीताल के शिष्टमंडल ने आज उप महानिरीक्षक (पुलिस) कुमाऊँ क्षेत्र को नैनीताल शहर में बात्तायात के सम्बन्ध में पूर्व प्रेषित बिन्दुओं पर कार्यवाही के सम्बन्ध में सौंपा ज्ञापन। जनहित संस्था के मीडिया प्रभारी जी०के०ए गौरव बब्बी के अनुसार शिष्टमंडल में जनहित संस्था के संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महासचिव अशोक शाह, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, पान सिंह रौतेला थे।
ज्ञापन में जनहित संस्था नैनीताल के पूर्व पत्रांक ज्ञाप (2) संख्या/एफ 2/2022 दिनांक 06-07-2022 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके अन्तर्गत संस्था द्वारा पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया था। उपरोक्त के सन्दर्भ में आपसे निवेदन करना है कि मल्लीताल के इलाहाबाद बैंक से चीना बाबा इलाहाबादमन्दिर मार्ग तक वन-वे व्यवस्था के आदेश काफी समय पूर्व प्रशासन द्वारा जारी किए गये थे, परन्तु अभी भी उक्त वन-वे मार्ग पर दो पहिये वाहन विपरित दिशा में आवागमन करते रहती है। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग की चौडाई केवल लगभग 10-12 फिट ही है। ऐसी स्थिति में वन-वे मार्ग में विपरित दिशा में दो पहिये वाहनों का धड़ल्ले से चलने से पैदल चलने वाले वद्ध व्यक्तियों के अलावा स्कूल आने जाने वाले पैदल चल रहे विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त जटिल व जोखिम भरा हो रहा है। इस मार्ग पर शासन के आदेशों के बावजूद भी बन-वे नियमों का पालन न होना अर्थात विपरित दिशा में चल रहे दो पहिये वाहनों के चलने पर कोई अंकुश न लगना जारी आदेशों का खुला उल्लंघन है। पुलिस प्रशासन द्वारा सीजन के समय यदा कदा वन-वे के संचालन पर कार्यवाही की जाती है, परन्तु शेष समय पर कोई अंकुश नहीं रहता है. जो कि दुर्घटनाओं की सम्भावना की ओर खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
अतः संस्था पुनः निवेदन करती है कि उक्त मार्ग पर वन-वे का पालन पैदल चलने वाले लोगों की व्यवहारिक कठिनाइयों को देखते हुए अविलम्ब अग्रिम कार्यवाही कठोरता के साथ करवाने के आदेश निर्गत करने की कृपा करें, जिसके लिए संस्था आपकी सदैव आभारी रहेगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!