कैंचीधाम स्थापना दिवस पर ट्रैफिक प्लान जारी, निजी वाहन नहीं जाएंगे मंदिर तक
June 12, 2025
•
1,081 views
सामान्य
उत्तराखंड: कैंचीधाम स्थापना दिवस पर ट्रैफिक प्लान जारी, निजी वाहन नहीं जाएंगे मंदिर तक
नैनीताल/भवाली।
नीब करौरी बाबा के कैंचीधाम में 14 और 15 जून को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए नैनीताल पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। इस दौरान निजी वाहनों को मंदिर तक जाने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालुओं को पार्किंग से शटल सेवा द्वारा मंदिर तक पहुँचाया जाएगा।
यह रहेगा प्रमुख ट्रैफिक प्लान:
• 14 जून सुबह 6 बजे से 15 जून रात 11 बजे तक बड़े व दुपहिया वाहनों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध।
• श्रद्धालु सैनिटोरियम भवाली, विकास भवन भीमताल, खैरना, हल्द्वानी ISBT पार्किंग, केमू-रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन जैसी प्रमुख पार्किंगों पर अपने वाहन खड़े करेंगे।
• इन सभी स्थलों से शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंचीधाम भेजा जाएगा।
• नैनीताल और भवाली से सीधे कैंचीधाम की ओर जाने वाले निजी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
दुपहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित:
14 और 15 जून को कैंचीधाम मार्ग पर सभी दुपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
वहीं राशन, फल, सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को केवल सीमित समय और रूट से ही प्रवेश मिलेगा।
अल्टरनेट रूट और डायवर्जन:
• अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर आदि पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने व आने वाले वाहनों को मुक्तेश्वर-खुटानी-क्वारब-नथुवाखान मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
• हल्द्वानी शहर से कैंचीधाम आने वालों से अपील की गई है कि वे शटल सेवा का उपयोग करें।
हल्द्वानी शहर का भी बदला रूट प्लान:
14 जून सुबह 7 बजे से 16 जून रात 10 बजे तक हल्द्वानी शहर में भी डायवर्जन लागू रहेगा।
• बरेली/रुद्रपुर/लालकुआं से आने वाले वाहन गौलापार रोड होते हुए काठगोदाम नारिमन तिराहा से भेजे जाएंगे।
• ट्रैफिक दबाव की स्थिति में वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से डायवर्ट किए जाएंगे।
नैनीताल पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं व पर्यटकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रशासन द्वारा चिह्नित पार्किंग स्थलों व शटल सेवा का ही उपयोग करे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!