दशहरा में घर से निकलने से पहले ट्रेफ़िक प्लान ज़रूर देखें
October 04, 2022
•
386 views
सामान्य
उत्तराखंड: पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के निर्देशानुसार दशहरा के शुभअवसर को शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु जनपद नैनीताल का डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार से की गयी हैं
दुर्गा पूजा डोला मन्दिर से विसर्जन के लिए अपर माल रोड से तल्लीताल को जायेगा उस समय मोहन-को से आने वाला ट्रैफिक घोडा स्टैण्ड से डायवर्ड कर राजभवन से होकर फांसी गधेरा पर जायेगा परन्तु कालाढूंगी से आने वाले वाहनो का दबाव ज्यादा होने पर बारापत्थर से डायवर्ट कर शेरवुड स्कूल से आलसेन्ट होकर फांसी गधेरा पर जायेगा ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!