रामनवमी और दशहरा पर नैनीताल-हल्द्वानी में यातायात डायवर्जन, 11 से 13 अक्टूबर तक विशेष योजना
October 11, 2024
•
539 views
जनहित
उत्तराखंड: रामनवमी और दशहरा पर नैनीताल-हल्द्वानी में यातायात डायवर्जन, 11 से 13 अक्टूबर तक विशेष योजना
नैनीताल और हल्द्वानी में 11 से 13 अक्टूबर के बीच रामनवमी और दशहरा पर्व के दौरान यातायात का दबाव कम करने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
सभी सेवाओं को शाम 4:00 बजे तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक केवल आवश्यक सेवा वाले वाहनों को ही यात्रा रूट पर आवाजाही की अनुमति होगी। भारी वाहनों का प्रवेश दिन में 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक पूरी तरह वर्जित रहेगा। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि ले जाने वाले वाहनों को छूट दी जाएगी।
यातायात डायवर्जन के अंतर्गत हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम और अल्मोड़ा जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौलाबाईपास और नारायण नगर तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। रामपुर रोड से नैनीताल और अन्य क्षेत्रों में जाने वाले वाहन शीशमहल तिराहा होते हुए तीनपानी बाईपास से गुजरेंगे।
नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों को पंचायती तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड और हनुमान मंदिर तिराहा से होकर यात्रा करनी होगी, जबकि कालाढूंगी रोड से आने-जाने वाले वाहन ऊंचापुल तिराहा से डायवर्ट होकर हाइडिल गेट और कॉलेज तिराहा के रास्ते से गुजरेंगे।
यह विशेष यातायात योजना पर्व के दौरान भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने और सुगम यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लागू की गई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!