पर्वतीय पारम्परिक शैली की झलक दिखेगी नैनीताल के रिक्शा स्टैंड में
June 11, 2021
•
790 views
जनहित
उत्तराखंड: पर्वतीय पारम्परिक शैली से बनेगा नैनीताल का रिक्शा स्टैंड
पर्यटन विभाग नैनीताल द्वारा जिला योजना से 30 लाख रूपये लागत की रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल तथा नैनीताल का पारम्परिक शैली में विकास योजना का शिलांयास क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल में किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डरी तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन भी उपस्थित थे।
विघायक संजीव आर्या ने कहा कि नैनीताल में पर्यटन की दृष्टि से और अधिक तैयारियां करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में आने वाले पर्यटकों लिए जगह जगह हाईटैक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। पंगूट, रूसी गाॅव में टूरिस्ट इन्फर्मेशन सेंटर स्थापित किए जारहे हैं, जो पर्यटकों, व्यापारियों, व्यवसायियों में समन्वय स्थापित करेगा। विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत कराया गया है तथा बहुत सारी विकास योजनाओ पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी के सौन्दर्यकरण एवं विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि तल्लीताल तथा मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड का नवीनीकरण परम्परागत शैली में किया जा रहा है ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखण्ड की स्थापत्य कला एवं संस्कृति से परिचित कराया जा सके।
इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, सभासद मोहन सिंह नेगी, कैलाश रौतेला, मनोज जोशी, कमलेश डोंढियाल, अरविन्द पडियार,नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, दया किशन पोखरिया, भूपेंद्र बिष्ट इत्यादि मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!