व्यापार मण्डल मल्लीताल ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,फड कारोबारियों को वेंडर ज़ोन में भेजें
November 09, 2022
•
288 views
पर्यटन
उत्तराखंड: व्यापार मन्डल नैनीताल ने आज अधिशासी अधिकारी से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा । निर्धारित वेंडर जोन में पंत पार्क से गुरुद्वारे में (नितांत अस्थाई तौर) पर फड़- कारोबारियों को स्थानांतरित करने के संदर्भ मे उपरोक्त विषय में सादर आग्रह करना है कि विगत लगभग 7 वर्षों के मैराथन बैठकों के दौर के पश्चात संभवतः नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा वेंडर जोन का निर्धारण कर दिया गया है। मान्यवर पूर्व में पंत पार्क से गुरुद्वारे तक संचालित फड़- कारोबारियों को नितांत स्थाई तौर पर एक निश्चित समय अवधि के लिए अनुमति दी गई थी। चुंकि नगर पालिका परिषद नैनीताल के स्तर पर अपने उपलब्ध भूमि संसाधनों पर वेंडर जोन निर्धारित कर दिया गया है (माननीय उच्च न्यायालय में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार) उपरोक्त स्थल में स्थापित कारोबारियों को निर्धारित किए गए वेंडर जोन में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, जिससे कि ना केवल उक्त स्थल अतिक्रमण मुक्त हो पाएगा बल्कि शहर की सुंदरता भी कायम रह सकेगी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!