बिना मास्क पहने हुए पर्यटकों का चालान
July 07, 2021
•
549 views
जनहित
उत्तराखंड: गुंजन मेहरा नैनीताल
पुलिस द्वारा लगातार बहारी शहरों से नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को अनाउंसमेंट के जरिए कोविड के नियमो का पालन करने की अपील की जा रही है। लेकिन पर्यटक अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे। वहीं जब पुलिस ने पर्यटकों को मास्क लगाने के लिए टोका तो पर्यटक पुलिस से अभद्रता पर उतारू हो गए और पुलिस को ही नियम समझाने लगे जिसके बाद पुलिस ने तीन पर्यटकों के खिलाफ पुलिस एक्ट तहत कार्रवाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल के मल्लीताल पंत पार्क में कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने जम्मू कश्मीर से आए पर्ययकों को मास्क पहनने के लिए टोका तो पर्यटक पुलिस से अभद्रता पर उतर आए, और काफी देर तक उन्होंने सड़क पर हंगामा काट दिया। इतना ही नही बल्कि पुलिस को धमकी भी देने लगे। जिसके बाद पुलिस ने पर्यटको को जमकर फटकार लगाई और उन पर कार्रवाई करने की बात कही तो पर्यटक के अन्य साथियों द्वारा पुलिस से माफी मांगी गई।
जिसके बाद पुलिस ने उन पर चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि गुड़गांव निवासी महक राज, भारती पंडित व जम्मू कश्मीर निवासी मोहित रैना के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है साथ ही चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!