2021 के स्वागत के लिए पर्यटकों का नैनीताल आना शुरू
December 31, 2020
•
867 views
दुर्घटना
उत्तराखंड: गणेश कांडपाल, नैनीताल :
नैनीतालल में 2021 के स्वागत के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। क्रिसमस के अवकाश के बाद से पर्यटकों की आमद में कुछ कमी आयी थी वो फिर से बढ़ने लगी है। बुधवार की शाम से सैलानियों का आना शुरू हो गया है 2 को शनिवार और 3 तारीख को रविवार की छुट्टी होने कारण भीड़ अभी से बढ़ने लगी है। नैनीताल के आसपास भीमताल ,भवाली, कैंची धाम , पंगूट इत्यादि जगहों पर पर्यटक पहुंच रहे है मुक्तेश्वर में भी काफी सैलानियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थलों के होटल, मोटॉल गेस्ट हाउस और होमस्टे लगभग पैक हो चुके हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!