क्रिसमस और नव वर्ष में आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस तैयार
December 22, 2021
•
517 views
दुर्घटना
उत्तराखंड: बुधवार को डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने बैठक कर होटल एसोसिएशन को निर्देशित किया की सभी होटल व्यवसायी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। वहीं डीआईजी ने कहा कि क्रिसमस थर्टी फर्स्ट व नववर्ष में विभिन्न स्थानों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सुविधा व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए शटल सेवा की व्यवस्था की गई है। बताया की शटल सेवा को रूसी बाईपास के दोनों छोरो से तभी शुरू किया जाएगा जब नैनीताल की सभी पर्किंग 70 प्रतिशत तक फुल रहेगी वहीं नगर के विभिन्न स्थानों पर भी छोटी छोटी पर्किंग बनाई जाएगी ताकि शहर में जाम की स्थिति न बनें। वहीं डीआईजी ने टैक्सी यूनियन को निर्देशित किया की टैक्सी चालक रेट लिस्ट के अनुसार ही पर्यटकों से किराया लेंगे यदि कोई भी चालक यदि अधिक किराया लेते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कहा कि टैक्सी चालक, घोड़ा चालक व टूरिस्ट गाइडों को गले मे आईकार्ड पहनाना जरूरी है ताकि पर्यटकों को असमाजिक तत्वों से बचाया जा सकें। उन्होंने बताया कि नगर में क्रिसमस थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए नगर के मुख्य चौराहों पर अत्यधिक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि होटल व व्यवसायिक स्थलों पर पुलिस निर्देश व कोविड गाइडलाइन चस्पा की गई है। कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव करने वालो पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बस , टैक्सी स्टैंड , होटलों समेत अन्य स्थलों पर फीडबैक रजिस्टर व ड्राप बॉक्स रखें गए है।
रूसी बाईपास क्षेत्र को सेक्टर जोन बनाकर कम्युनिकेटिंग सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा ताकि जनता व पुलिस के बीच समन्वय बना रहे।अत्यधिक पर्यटकों की भीड़ उमड़ने पर कालाढूंगी व काठगोदाम से यातायात को डाइवर्ट किया जाएगा।क्रिसमस के अवसर पर घोड़ा स्टैंड से लेकर हाईकोर्ट रोड पर सभी वाहनों के लिए वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी।जनता व पर्यटकों के लिए ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि सम्बंधित स्थान तक पहुचाने में पर्यटकों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।होटल चेकआउट 10 बजे व पार्किंग चेकआउट 11 बजे निर्धारित किया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!