नैनीताल के पर्यटक स्थलों को भी कोरोना खत्म होने का इंतजार
May 14, 2021
•
743 views
दुर्घटना
उत्तराखंड: गुंजन मेहरा
सरोवर नगरी में जहां अप्रैल मई माह में सीजन शुरू हो जाता है वहीं बीते वर्ष से कोरोना संक्रमण के चलते नगरी एकदम वीरान चुकी है। जहां मॉल रोड व पन्त पार्क समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की चहलकदमी होती थी वह स्थान अब एकदम सुनसान हो चुके हैं। बता दें कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद नोका विहार करना है। जिसके कारण नैनीझील की सुंदरता में चार चांद लग जाते थे, अब इस वीरान नैनीझील को देखकर यू लगता जैसे यह पर्यटकों के आने इंतजार कर रही हो औऱ इसी झील किनारे मॉल रोड जहां पर्यटकों की चहलकदमी व रिक्शे अपनी एक अलग सी सुंदरता बिखेरते थे। वहीं अन्य नैनीताल पर्यटक स्थलों की बात करें तो वह भी कोविड महामारी के कारण उदास पड़े हुए हैं।
अब पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों की बात करें तो बड़े व्यवसाइयों के साथ ही छोटे व्यवसाई भी कोविड महामारी के चलते नगर में पर्यटकों के न आने से काफी प्रभावित हुए हैं। छोटे व्यवसाई जो कि फड़ लगाकर, नाव चलाकर व रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे उन पर रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। जिसके चलते नाव व फड़ व्यवसाइयों ने सरकार से अपील की है कि उनकी आर्थिक सहायता करें ताकि वह परिवार का भरण पोषण कर सके।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!