पर्यटकों की संख्या घटने से पर्यटन स्थलों में छायी वीरानी
April 14, 2021
•
945 views
दुर्घटना
उत्तराखंड: गणेश चन्द्र कांडपाल :नैनीताल
कोरोना वायरस के कारण संक्रमण बढऩे की वजह से नैनीताल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटको की तादाद में लगातार कमी आ रही है बुधवार को केव गार्डन, सुसाइड पाइंट, खुर्पाताल व्यू पाइंट, बॉटनिकल गार्डन, सरिता ताल, और वाटरफॉल में पर्यटको की की संख्या में भारी कमी देखी गयी। सभी पर्यटक स्थलों में वीरानी छायी रही। सरिताताल और वाटरफॉल के व्यवसायी इससे बहुत मायूस दिखे। वाटरफॉल में छोटा-सा रैस्टोरेंट चलाने वाले योगेश सिंह के अनुसार 1 अप्रैल के बाद कारोबार में लगातार गिरावट आ रही है और आगे चलकर भी ऐसा ही रहा खाना भी मुश्किल हो जाएगा। दूसरी ओर वन विभाग की कमाई में भी कमी आई है। वुड लैंड वाटरफॉल में सोमवार और मंगलवार को क्रमशः 129,94 टिकट ही कटे जिससे 11, 100 रुपये की कमाई हुई। जबकि 1 और 2 अप्रैल को 568 और 546 टिकट कटने से 55, 300 की कमाई हुई थी। टिकट कर्मचारी दलीप सिंह कनवाल ने कहा कि पर्यटकों की संख्या लगातार घट रही है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!