कोरोना ने बरपाया कहर, पहाड़ों की तरफ बढ़ाये कदम
April 28, 2021
•
816 views
जनहित
उत्तराखंड: बुधवार 28 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के भीतर नए संक्रमितों और मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बुधवार को 6054 नए संक्रमित मिले। 108 लोगों की मौत हुई। पहली बार छह हजार का आंकड़ा बुधवार को पार हुआ। प्रदेश में बुधवार को 506 केंद्र में 35898 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
वर्तमान में उत्तराखंड में 45383 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं। बुधवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3485 है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 168616 हो गई है। इनमें 117221 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में अब तक कोरोना से 2417 लोगों की जान जा चुकी है।
देहरादून में बुधवार को 2329 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 1178, उधमसिंह नगर में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128, टिहरी में 109 संक्रमित मिले।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!