हल्द्वानी: कर्फ़्यू क्षेत्र छोड़ कल से सभी स्कूल खुलेंगे
February 11, 2024
•
525 views
जनहित
उत्तराखंड: बनभूलपुरा कर्फ्यू क्षेत्र छोड़कर कल यानि सोमवार से सभी क्षेत्रों में विद्यालय और आंगनवाड़ी खोले जाएंगे इसके अलावा कल से कर्फ्यू केवल बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहेगा। इसके साथ ही कल से ट्रेनों का संचालन भी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से होगा।
आज प्रभावित क्षेत्र में लगभग 07 हज़ार लीटर दूध, 02 गाड़ी राशन, 02 ट्रक सब्ज़ी और दो गैस गाड़ी की आपूर्ति की गई। दो गैस गाड़ी में एक गाड़ी भारत की और दूसरी इनडेन गैस की थी जिसे मिलाकर कुल 200 सिलेण्डर की आपूर्ति की गई। इसके साथ ही जहां जहां बिजली और पेयजल की दिक़्क़त थी उन्हें भी ठीक कराया गया। इस आशय की जानकारी ज़ोनल मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी ने दी है।
उधर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी कल से टाइम टेबल के हिसाब से होगी पिछले स्थगित परीक्षाओं के लिए ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा दोबारा जानकारी दी जाएगी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!