नैनीताल: आज से १५ मार्च तक शहर की सड़को पर रहेगा यातायात डायबर्ट
February 28, 2023
•
402 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल । प्रांतीय खण्ड लोनिवि नैनीताल के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि 28 फरवरी से 15 मार्च तक नैनीताल की सड़कों में डामरीकरण होना है । जिसकारण शहर की सड़कों में अलग अलग दिन यातायात डायवर्ट रहेगा ।
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी व 1 मार्च को चीना बाबा चौराहे से स्टेट बैंक तक डामरीकरण होगा । इसलिये आज से इस मार्ग में यातायात डायवर्ट रहेगा दीपक गुप्ता के अनुसार मंगलवार से दो दिनों तक चीना बाबा चौराहा से एसबीआइ, दो मार्च से अगले चार दिनों तक लोअर मालरोड, 10 मार्च से अगले चार दिनों तक मस्जिद तिराहे से राजभवन तक व 13 मार्च से अगले दो दिनों तक राजभवन से तल्लीताल तक डामरीकरण प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए मशीनें और अन्य व्यवस्थाएं जुटा ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में जिला व पुलिस प्रशासन से अनुमति ली गई है ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!