आज 4933 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए
May 11, 2021
•
606 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है। वही राहत की बात है कि कोरोना मरीज तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं।
प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 7120 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 256934 पहुंच गया है।
इधर आज 4933 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 173354 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 7120 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 2201 ,हरिद्वार से 649, नैनीताल जिले से 1152 , उधमसिंह नगर से 813 ,पौडी से 329, टिहरी से 296, चंपावत से 80, पिथौरागढ़ से 165, अल्मोड़ा 302, बागेश्वर से 24 , चमोली से 155, रुद्रप्रयाग से 368 ,उत्तरकाशी से 586 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 118 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 4933 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!