कोरोना हुआ बेलगाम, आज 2220 लोग कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत
April 15, 2021
•
847 views
जनहित
उत्तराखंड: देश में लगातार कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। उत्तराखंड में भी रोज कोरोना के मामले बढ रहे हैं। गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2220 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 914 ,हरिद्वार से 613 , नैनीताल जिले से 154, उधमसिंह नगर से में 131 ,पौडी से 105, टिहरी से 79, चंपावत से 26, पिथौरागढ़ से 29, अल्मोड़ा 55, बागेश्वर से 15, चमोली से 25 , रुद्रप्रयाग से 49 ,उत्तरकाशी से 23 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले ।
आज राज्य में आज 09 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 397 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!