तिमूर का पोंधा रोपकर दिया माटी से प्रेम का संदेश
September 03, 2023
•
421 views
सामान्य
उत्तराखंड: डी एस बी कैंपस के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत मुख्यअतिथि प्राचार्य एम बी पी कॉलेज हल्द्वानी तथा विजिस्ट अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो वाई एस रावत ने तिमूर का पौधा रौप कर माटी से प्रेम का संदेश दिया ।इस अवसर पर डॉक्टर बनकोटी ने कहा की हमे पर्यावरण की रक्षा एवम संरक्षण को अमल में लाना चाहिए जिससे स्वस्थ एवं शुद्ध पर्यावरण मिल सके । भारत की धरती गंगा जमुना संस्कृति से जुड़ी है जहा लाखो देश भक्तो नए इसकी आजादी के लिए महान कार्य किया उनको नमन है । कार्य क्रम में विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बर्गली,शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी , डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे ,गोपाल बिष्ट ,कुंदन ,लीला सहित बी एससी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!