भीमताल: बाघ का अटैक एक और बालिका को बनाया निवाला
December 19, 2023
•
589 views
सामान्य
उत्तराखंड: भीमताल । नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक के गांव में बाघ ने एक और बालिका को निवाला बना दिया है। ब्लॉक में 10 दिन में बाघ के हमले से तीन लोगों की मौत से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। ब्लॉक प्रमुख डा हरीश सिंह बिष्ट ने सरकार से इस मामले में हाईकोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार की शाम 5 बजे खेत में चारा काट रही किशोरी को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। किशोरी का शव दो किमी दूर से बरामद कर लिया गया है। किशोरी की मौत के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पूर्व भी बाघ दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। तांडा निवासी आनंदमनि भट्ट ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे निकिता शर्मा (18) पुत्री विपिन चंद्र शर्मा खेत में चारा काट रही थीउन्होंने बताया कि अचानक घात लगाए बाघ ने निकिता पर हमला कर उसे जंगल की ओर उठा ले गया। परिजनों के हल्ला मचाने के बाद बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के लिए रोष है। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल को रवाना हो गये है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!