नैनीताल विधायक से ठगों ने मांगा फंड, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
February 18, 2025
•
820 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल विधायक से ठगों ने मांगा फंड, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
नैनीताल। नैनीताल विधानसभा की विधायक सरिता आर्या से मंत्री बनाने का झांसा देकर फंड मांगने का मामला सामने आया है। अज्ञात ठगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बनकर विधायक को कई बार फोन किया। इस घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अमित शाह का बेटा बनकर किया फोन
विधायक सरिता आर्या के जनसंपर्क अधिकारी सी.एस. गरवाल ने तल्लीताल थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, 13 फरवरी (वीरवार) को विधायक को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और विधायक को मंत्री बनाने का आश्वासन दिया।
दिल्ली आकर पार्टी फंड जमा करने को कहा
अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मणिपुर में व्यस्त हैं, इसलिए उत्तराखंड के निर्णय लेने की जिम्मेदारी उसे सौंपी गई है। उसने विधायक से कहा कि राष्ट्रीय खेलों के समापन के लिए गृह मंत्री हल्द्वानी आ रहे हैं, तब तक वह दिल्ली आकर पार्टी फंड जमा कर दें। साथ ही, 14 फरवरी की शाम केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित करने की बात कही।
विधायक को इस फोन कॉल पर शक हुआ, जिसके बाद उनके जनसंपर्क अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। तल्लीताल थाने के प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!