जीएसटी के राज्य कर अधिकारी व बाबू को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया
September 06, 2023
•
385 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी। विजिलेंस की टीम ने जीएसटी के राज्य कर अधिकारी व बाबू को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है। राज्य कर अधिकारी के आवास से नकदी भी बरामद हुई है। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम के अन्तर्गत जारी किये गये टोल फ्री नम्बर-1064 में प्राप्त शिकायत पर निदेशक सतर्कता, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार आज पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन / पर्यवेक्षण में सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में विजिलेन्स टीम द्वारा निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत पर संविदा लिपिक दीपक मेहता पुत्र आन सिंह मेहता उर्फ आनन्द सिंह मेहता आयु 36 वर्ष को 3000 /- रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर दीपक मेहता ने बताया कि उसके द्वारा यह रिश्वत की धनराशि राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह बिष्ट के कहने पर ली जा रही थी । इस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह बिष्ट को भी गिरफ्तार किया गया । शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिये आवेदन किया था, जिसे तीन बार निरस्त किया गया। इस पर उसने कार्यालय में जाकर जानकारी की तो कार्यालय के कर्मचारी दीपक मेहता द्वारा बताया गया कि आवेदन तो आपका क्लीयर हो जायेगा उसके लिये उसे और साहब को कुछ देना होगा। शिकायतकर्ता की शिकायत जांच से सही पाये जाने पर निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा दीपक मेहता को शिकायतकर्ता से 3000 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एवं उमेद सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 नैन सिंह बिष्ट को दीपक मेहता के माध्यम से रिश्वत पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उमेद सिंह बिष्ट के घर की खाना तलाशी से इनके घर से 1,47,500/- रूपया नगद एवं कुछ अन्य अभिलेख बरामद हुये, जिनके सम्बन्ध में जांच कर कार्यवाही की जायेगी । ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी भानु प्रकाश आर्य के अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक ललिता पाण्डे, एस०आई० (एम) राजीव उप्रेती, हे०कां० जगदीश सिंह बोहरा एवं कानि0 नवीन कुमार शामिल रहे। निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा ट्रैप टीम को 5000 /- रूपये नगद पुरुष्कार की घोषणा की गई "
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!