सौड़ गांव में दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने चुराए 20 हजार रुपये
July 19, 2022
•
385 views
सामान्य
उत्तराखंड: सौड़ गांव में दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने चुराए 20 हजार रुपये
नैनीताल। नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्र सौड़ बगड़ में एक दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने सामान के साथ बीस हजार रुपये की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकान स्वामी ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सौड़ गांव निवासी त्रिलोक बीते दिनों रोज की तरह दुकान बंद कर घर को लौट गया। लेकिन इसी दौरान अराजक तत्वों ने उसके दुकान का ताला तोड़ डाला और दुकान का सामान और बीस हजार की नगदी साफ कर दी। जब उसे इस बात की सूचना मिली तो उसने ग्राम प्रधान व पट्टी पटवारी को मामले से अवगत कराया। इसके बाद उसने मल्लीताल पुलिस को शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!