नैनीताल नगरपालिका में रंगकर्मियों ने किया हंगामा,अधिशासी अधिकारी के साथ धक्कामुक्की व अभद्रता
October 13, 2022
•
446 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल नगर पालिका में गुरुवार को ज़बरदस्त हंगामा हो गया। रंगकर्मियों के एक वर्ग ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा पर बीएम शाह ओपन एयर थियेटर में होने जा रही नाटकों की प्रस्तुति के पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए हाथापाई, धक्कामुक्की व अभद्रता की। उनका मोबाइल फेंक दिया, कोट उतारने का प्रयास भी किया और उनके कक्ष में रखी नगर पालिका की फाइलें फेंक दीं।
अधिशासी अधिकारी से इस तरह की अभद्रता होने पर कार्य बहिष्कार पर चल रहे नगर पालिका कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए अधिशासी अधिकारी के पक्ष में आगये और उन्हें सुरक्षित किया।सफ़ाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगी जाती कर्मचारी कार्य नहीं करेंगे इस बीच नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी व मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। अधिशासी अधिकारी वर्मा का कहना था कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नियमानुसार ही पोस्टर हटाए गए। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि पालिका की फाइलें भी फेंकी गईं उन्होंने कहा कि हंगामा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!