अश्रुपूरित आंखों से दी मां नंदा-सुनंदा को विदाई, शोभायात्रा में गूंजे जयकारे
September 15, 2024
•
617 views
सामान्य
उत्तराखंड: **अश्रुपूरित आंखों से दी मां नंदा-सुनंदा को विदाई, शोभायात्रा में गूंजे जयकारे**
नैनीताल में इस वर्ष के नंदा देवी महोत्सव का समापन मां नंदा और सुनंदा की शोभायात्रा और भावपूर्ण विदाई के साथ हुआ। माँ नयना देवी मंदिर से शुरू हुई इस शोभायात्रा ने पूरे शहर को धार्मिक रंग में रंग दिया। यात्रा मस्जिद तिराहे, शारदाशंघ , रिक्शा स्टैंड, माल रोड और तल्लीताल बाजार से होते हुए वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंची, जहां भक्तजनों ने मां नंदा और सुनंदा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की सभी स्थानों पर मां नंदा-सुनंदा का गर्मजोशी से स्वागत किया। वापसी में तल्लीताल धर्मशाला, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, चीना बाबा मंदिर होते रामसेवक सभा भवन पहुंचा । रामसेवक सभा से डोला ठंडी सड़क स्थित गोलज्यु मंदिर पहुंचा ।यहां मां की मूर्तियों को नैनी झील में विसर्जित किया गया। इस दौरान भक्तों की नम आंखों और मां के जयकारों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
मां नंदा-सुनंदा की इस विदाई के दौरान पूरी सरोवर नगरी जयकारों और धार्मिक गीतों से गूंज उठी। मां नंदा की विदाई के साथ ही श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था व्यक्त की और अगले वर्ष मां की वापसी की प्रार्थना करते हुए इस महोत्सव को विदाई दी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!