शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा कुलपति दीवान सिंह रावत से मुलाक़ात कर सोलह सूत्रीय मांग पत्र सौपा
August 21, 2023
•
605 views
जनहित
उत्तराखंड: कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा अध्यक्ष डॉ मोहित सनवाल के नेतृत्व में आज प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रोo दीवान सिंह रावत तथा कुलसचिव दिनेश चंद्रा से भेंट कर विशवविद्यालय के कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित सोलह सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया l
कुलपति जी तथा कुलसचिव द्वारा कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो के समाधान का आशवाशन दिया गया l प्रमुख मांगो में स्वर्ण जयंती वर्ष हेतु कार्यक्रम आयोजित करने , बैंक विस्तार पटल की सुविधा सप्ताह में दो बार उपलब्ध कराने , कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा दिलाने , वाहन पार्किंग बनवाने , कर्मचारियों की पदोन्नति से सम्बंधित मांगे सहित अन्य मांगे हैं।मांग पत्र देने वाले में डॉ मोहित सनवाल अध्यक्ष, जगदीश चंद्र सचिव, सी 0 एस 0 पंत उपाध्यक्ष, आशा आर्या महिला उपाध्यक्ष संजीत राम उपसचिव, तारा रैखोला कोषाध्यक्ष तथा यशवंत सिंह शामिल थे इस कार्यक्रम में क्रीडाधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!