कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ चुनाव: नामांकन प्रक्रिया पूरी, 4 जून को मतदान
June 02, 2025
•
378 views
पर्यटन
उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ चुनाव: नामांकन प्रक्रिया पूरी, 4 जून को मतदान
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के प्रशासनिक भवन स्थित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव (2025–2027) के लिए नामांकन प्रक्रिया 2 जून को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई। चुनाव हेतु कुल 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई और निर्धारित समय सीमा तक विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए।
अध्यक्ष पद के लिए श्री नवल किशोर और डॉ. मोहित सनवाल आमने-सामने हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए श्री ओमप्रकाश सगटा और श्री तारा सिंह रैखोला ने ताल ठोकी है।
महिला उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती शैलजा वर्मा ने नामांकन किया है।
सचिव पद के लिए श्री नवीन उप्रेती और श्री जगदीश चंद्र के बीच मुकाबला होगा।
उपसचिव के लिए श्री तारा सिंह रैखोला और श्री रंजीत कीर्ति, जबकि
कोषाध्यक्ष पद पर श्री संजीत राम मैदान में हैं।
नामांकन प्रक्रिया की जांच चुनाव अधिकारी राकेश विश्वकर्मा तथा नवीन चंद्र पनेरु की देखरेख में की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ललित तिवारी की निगरानी में सभी नामांकन पत्रों की गहन जांच की गई और सभी को वैध घोषित किया गया।
अब 3 जून को नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और 4 जून को मतदान संपन्न होगा। कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह और प्रत्याशियों के बीच प्रचार तेज़ हो गया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!