संविदा पर कार्यरत शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति देने की मांग
October 06, 2022
•
400 views
मौसम
उत्तराखंड: कुमाऊँ विश्वविद्यालय,शिक्षक संघ ,नैनीताल (कूटा) ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी को ज्ञापन देकर मांग की 5 वर्षों से अधिक से प्राध्यापक संविदा पर कार्यरत है ऐसे संविदा शिक्षकों को जिन्हें 5 वर्षों से अधिक हो गए है को विनियमित अथवा तदर्थ नियुक्ति प्रदान करने की कृपा करें। उत्तराखंड उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं को 35,000/25,000 रूपये प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान किया जा रहा है
जबकि हरियाणा के कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा संविदा/अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 57700/ प्रतिमाह किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इनका वेतन न्यूनतम 50,000/ प्रतिमाह नियत किया है। अतः आपसे प्रार्थना है कि इन संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं का वेतन 57700/ प्रतिमाह करने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की कृपा करेगें। कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल के सर जे0सी0बोस परिसर ,भीमताल को पूर्ण परिसर का दर्जा तथा एक अन्य परिसर स्थापित करने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की कृपा करेगें । साथ-साथ शोधार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण है । कूटा नए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग भी की
कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉक्टर प्रदीप कुमार डॉक्टर बाफिला डॉक्टर बिजेंद्र शामिल रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!