सीबीएसई की दो दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों ने सीखे आधुनिक आकलन के गुर
September 22, 2025
•
241 views
जनहित
उत्तराखंड: दक्षता आधारित मूल्यांकन पर शिक्षकों ने सीखे नये गुर
सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग में 21 व 22 सितंबर को सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत दक्षता आधारित मूल्यांकन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें आर्यमान सहित आसपास के विद्यालयों के लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया और नई शिक्षण पद्धतियों को सीखा।
कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा, उपप्रधानाचार्य प्रकाश कुमार, वरिष्ठ संकाय प्रमुख अनिता भट्ट और आमंत्रित विषय विशेषज्ञों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य विषय विशेषज्ञ के रूप में रुचि मनराल (प्रिंसिपल, रूट ग्लोबल स्कूल, पीरूमदारा, रामनगर) और दीपक गुप्ता (प्रिंसिपल, लिटिल एंजेल स्कूल, किच्छा, नैनीताल) ने विभिन्न सत्रों का संचालन किया। कार्यक्रम का समन्वयन गिरीश चंद्र कड़ाकोटी ने किया।
प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने कहा कि सीबीएसई की यह पहल शिक्षकों को मूल्यांकन के आधुनिक और दक्षता आधारित तरीकों से परिचित कराने का महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त भारत–समर्थ भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए हर शिक्षक का सशक्त और समर्थ होना आवश्यक है, ताकि वे राष्ट्र के पुनरुत्थान यज्ञ में अपनी आहुति दे सकें।”
दो दिनों तक चले सत्रों में प्रतिभागियों को कक्षा शिक्षण और परीक्षाओं में दक्षता आधारित आकलन को प्रभावी ढंग से लागू करने के व्यावहारिक तरीके सिखाए गए। कार्यशाला के समापन अवसर पर उपप्रधानाचार्य प्रकाश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि शिक्षक इस प्रशिक्षण से प्रेरित होकर विद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं में क्षमता आधारित मूल्यांकन को प्रभावशाली ढंग से लागू करेंगे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!