पालिका में कर्मचारियों की लापरवाही और टैक्स वसूली में अनियमितताओं पर हंगामा
June 10, 2025
•
1,047 views
सामान्य
उत्तराखंड: पालिका में कर्मचारियों की लापरवाही और टैक्स वसूली में अनियमितताओं पर हंगामा
आपात बोर्ड बैठक में उठे तीखे सवाल, पालिकाध्यक्ष ने दिए जांच के निर्देश
नैनीताल, 10 जून। नगर पालिका परिषद नैनीताल की सोमवार को हुई आपात बोर्ड बैठक में कर्मचारियों की कार्यशैली और पार्किंग-टोल वसूली में गड़बड़ियों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सभासदों ने शिकायत की कि ड्यूटी के दौरान कई कर्मचारी पटल पर मौजूद नहीं रहते, जबकि दो-दो घंटे तक लंच पर रहते हैं। इस लापरवाही से जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
वहीं, बैठक में पार्किंग और टोल टैक्स वसूली व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए गए। सभासदों ने आरोप लगाया कि शुल्क बढ़ोतरी के बावजूद नगर पालिका को अपेक्षित राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है। ₹500 प्रति वाहन शुल्क तय होने के बावजूद सीजन में भी वसूली बेहद कम है, जिससे अनियमितताओं की आशंका जताई गई।
सभासदों का कहना था कि ऑनलाइन वसूली के आदेशों के बावजूद कुछ कर्मचारी ऑफलाइन शुल्क लेकर पारदर्शिता में बाधा डाल रहे हैं।
पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।
बैठक में महिला शौचालयों की स्थिति, बाहरी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, पंजीकरण प्रक्रिया और नगर पालिका की कार्यप्रणाली से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!