मंगोली से टवेरा कार चुरा कर कर भागे, पुलिस ने चोरों को खैरना में पकड़ा
August 18, 2022
•
439 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल पुलिस ने मल्लीताल थाना क्षेत्र के मंगोली क्षेत्र से टवेरा वाहन चोरी के महज कुछ घंटो में चोरों का पीछा कर चार चोर धर दबोचे पुलिस ने रात में ही चोरी गई टवेरा गाड़ी भी बरामद कर ली।
पुलिस के मुताबिक 17 अगस्त के सुबह लगभग 03.50 बजे दिनेश चंद्र पुत्र परमानंद निवासी ग्राम मंगोली नलिनी मल्लीताल जनपद नैनीताल द्वारा रात्रि गश्त चेकिंग में निकले उपनिरीक्षक डी. एस. पांगती चौकी प्रभारी मंगोली कोतवाली मल्लीताल एवं आरक्षी अजय कुमार को चौकी मंगोली क्षेत्र अंतर्गत मिले और बताया कि उनकी कार संख्या यूके 01 टीए 0799 को चोरों द्वारा चोरी कर मंगोली से नैनीताल की तरफ गए हैं। इस पर चौकी प्रभारी मंगोली द्वारा देर ना करते हुए सर्वप्रथम शिकायतकर्ता को डायल 112 में सूचना देने हेतु बताया गया। साथ ही बिना अभियोग पंजीकृत दर्ज किए तत्काल अपने निजी वाहन से उन्हें अपने साथ लेकर चोरी हुए वाहन की तलाश हेतु नैनीताल की ओर निकल पड़े। जिनका पीछा करते हुए बाया रूसी बाईपास होते हुए कस्बा भवाली पहुंचे जहां से उक्त वाहन नंबर के अल्मोड़ा रोड पर जाने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मंगोली द्वारा चौकी प्रभारी खैरना को उक्त वाहन को बैरियर लगाकर रोकने हेतु बताया गया। जिस पर चौकी थाना पुलिस द्वारा चौकी बैरियर पर उक्त वाहन को रोककर पकड़ा गया तथा उक्त वाहन को चोरी कर ले जा रहे तीन युवकोंअभिषेक उर्फ बिट्टू पुत्र सुनील कुमार निवासी धोबी घाट थाना तल्लीताल नैनीताल उम्र 22 वर्ष, शुभम कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी शेरवानी
हिलटॉप थाना मल्लीताल नैनीताल उम्र 21 वर्ष, पवन आर्य पुत्र संजय आर्य निवासी बूचड़खाना थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। वाहन स्वामी दिनेश चंद की तहरीर के आधार पर कोतवाली मल्लीताल में धारा 379 - आई.पी.सी. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक डी. एस. पांगती चौकी प्रभारी मंगोली, उप निरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना, आरक्षी अजय कुमार चौकी मंगोली मल्लीताल, आरक्षी प्रयाग जोशी चौकी खैरना, आरक्षी राजेंद्र सती, आरक्षी जगदीश धामी चौकी खैरना शामिल रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!