तल्लीताल पुलिस की एसएसटी टीम को बड़ी सफलता
January 31, 2022
•
534 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल। इन दिनों पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते तल्लीताल पुलिस की एसएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को ज्योलीकोट क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक युवक के पास एक बड़ी रकम मिली, लेकिन युवक के पास रकम का कोई प्रमाण नही मिला जिस पर पुलिस ने रकम को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ज्योलीकोट क्षेत्र में पुलिस की एसएसटी टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच ज्योलीकोट क्षेत्र में यूपी कार संख्या 19 डी 0333 को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में आते हुए देखा। जिस पर पुलिस ने कार को रोका और गाड़ी की चैंकिग की तो कार में युवक के पास से 110500 की रकम बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने युवक से आचार संहिता के दौरान इतनी बड़ी रकम का प्रमाण मंगा तो युवक के पास नगदी को लेकर कोई प्रमाण नही मिला। जिस पर पुलिस ने तत्काल ही ऊधमसिंह नगर निवासी वाहन स्वामी से प्राप्त हुई 110500 की रकम को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया की ऊधम सिंह नगर निवासी अक्षय बिष्ट के वाहन से बरामद हुई 110500 रुपये की बड़ी रकम के सम्बंध में प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए अक्षय को एक सप्ताह मोहलत दी गई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!