अग्निवीरों के लिए इग्नू में प्रवेश का सुनहरा मौका। पांच कार्यक्रमों में ले सकते हैं प्रवेश
August 05, 2023
•
317 views
सामान्य
उत्तराखंड: इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू ने अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए अग्निवीरों के लिए कौशल आधारित पांच कार्यक्रम शुरू किये हैं। ये कार्यक्रम कौशल शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा के एकीकरण के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुरूप भी हैं। इग्नू द्वारा उठाया गया यह कदम अग्निवीरों के उज्जवल भविष्य के लिए निःसंदेह लाभप्रद होगा।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ निदेशक डाॅ. अनिल कुमार डिमरी ने इस योजना के तहत चलाये गए कार्यक्रमों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया कि शुरू किये गए पांच कार्यक्रम बीएएएस- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स), बीएएएसटीएम- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) पर्यटन प्रबंधन, बीएएएसएमएसएमई- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) एमएसएमई, बीसीओएमएएस- बैचलर ऑफ कॉमर्स (एप्लाइड स्किल्स) और बीएससीएएस- बैचलर ऑफ साइंस (एप्लाइड स्किल्स) हैं जिसमे 120 क्रेडिट शामिल हैं, जिनमें से 60 क्रेडिट के पाठ्यक्रम इग्नू द्वारा पेश किए जाते हैं, जबकि शेष 60 क्रेडिट सशस्त्र बलों द्वारा सेवाकालीन कौशल शिक्षा के रूप में पेश किए जाते हैं। सशस्त्र बलों द्वारा पेश किए जाने वाले कौशल पाठ्यक्रमों को कौशल शिक्षा के लिए नियामक संस्था, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा अनुमोदित किया जाता है। इस पहल से अग्निवीरों को सेवा के दौरान स्नातक की डिग्री प्राप्त करने में मदद मिलेगी और सेवा के बाद उनकी रोजगार क्षमता में सुधार होगा।
अन्य कार्यक्रमों के लिए शिक्षार्थी निम्न लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/
पर जाकर दिनांक 10 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जिन भी शिक्षार्थियों को जुलाई 2023 सत्र में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष अथवा सेमेस्टर्स लिए पुनः पंजीकरण करना है उनके लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त , 2023 तक बढ़ा दी गई है। शिक्षार्थी निम्न लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!