मोहर्रम की 10 तारीख पर निकाला भव्य ताजियों का जुलूस
July 17, 2024
•
208 views
सामान्य
उत्तराखंड: आज मोहर्रम की 10 तारीख को जामिय असुरा के अवसर पर एक भव्य ताजियों का जुलूस निकाला गया, जिसने मल्लीताल क्षेत्र को अपनी धार्मिकता और श्रद्धा से भर दिया। जुलूस में पहले मल्लीताल के ताजिए लाए गए, जिसके बाद जलुसे हुसैनी ने पूरे जोश और जुनून के साथ अपनी शुरुआत की।
यह जुलूस 2:00 बजे रॉयल होटल से प्रारंभ हुआ और देर रात कर्बला में संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में ढोल ताशा और अखाड़े शामिल हुए, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी कला और निपुणता का प्रदर्शन किया। अखाड़े में लोगों ने विविध करतब दिखाए, जिससे जुलूस को और भी रोचक और जीवंत बना दिया।
इस जुलूस का आयोजन मोहर्रम कमेटी के बैनर तले किया गया था, जिसने इस पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बॉक्स के नेतृत्व में तस्लीम बॉक्स, समीर अली, आरिफ, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद अजीम, कासिफ जाफरी, शाहिद वारसी, समीर अहमद, अब्दुल हसीन, अब्दुल जमील, शान अहमद, मोहम्मद खालिद मोइन गुड्डा, शाहनवाज खान, सउद बॉक्स, अब्दुल बासित, रईस बॉक्स, मकसूद याकूब, राशिद वारसी, पूर्व सभासद नगर पालिका गजला कमाल, मुन्ना भाई आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस धार्मिक जुलूस की समाप्ति कर्बला में हुई, जहां श्रद्धालुओं ने हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया। पूरे आयोजन ने समाज को एकता और भाईचारे का संदेश दिया और धार्मिक श्रद्धा को बढ़ावा दिया। मोहर्रम की 10 तारीख पर निकाला गया यह जुलूस धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया, जिसमें भाग लेने वाले सभी लोगों ने अपने-अपने तरीके से इसे सफल बनाने में योगदान दिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!