टैग रग्बी स्टेट चैंपियनशिप में नैनीताल बना ओवरऑल चैंपियन
May 29, 2024
•
165 views
सामान्य
उत्तराखंड: टैग रग्बी एसोसिएशन इंडिया के मार्गदर्शन में उत्तराखंड राज्य की प्रथम राज्य चैंपियंसशिप 27 से 29 मई तक अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने प्रतिभाग किया। नैनीताल जनपद ने सभी वर्गों में बेहतर प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियंसशिप हासिल की।
पुरूस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टैग रग्बी नैशनल एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं टेक्निकल डायरेक्टर डॉo राजीव शर्मा ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए एक सफल आयोजन बताया।
सीनियर बालक वर्ग में नैनीताल एवं सीनियर बालिका वर्ग में उधम सिंह नगर ने बाजी मारी। जबकि जूनियर बालक में हरिद्वार, बालिका जूनियर में अल्मोड़ा, बालक सब जूनियर में देहरादून, बालिका सब जूनियर में नैनीताल विजेता रहे।
सीनियर वर्ग की ओपन मिक्स की ट्रॉफी भी नैनीताल के नाम रही। टैग रग्बी उत्तराखंड की महासचिव विदुषी सनवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 टीमों के 122 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
समापन समारोह में टैग रग्बी इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर डॉo राजीव शर्मा का विशेष अभिनंदन किया गया। साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय टीम की तरफ से टैग उत्तराखंड की उपाध्यक्ष डॉo ममता जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवन कर्नाटक, क्रीड़ा अध्यापक प्रदीप सिंह कार्की, एसोसिएशन की कोच नेहा जोशी, टेक्निकल एक्सपर्ट देवेंद्र बिष्ट, देवेश गुणवंत, एथलेटिक एसोसिएशन के जिला सचिव एवं वरिष्ठ प्रवक्ता एवं छायाकार गौरी शंकर कांडपाल को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टैग रग्बी एसोसिएशन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष डॉo हिमांशु पांडे ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुनीश राणा के निर्देशन में टैग रग्बी खेल को लोकप्रिय बनाने हेतु आगामी जुलाई से जनपद स्तरीय प्रशिक्षण शिविर संचालित किए जाएंगे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!