ताइक्वांडो क्लब की चमक, अल्मोड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में जीते आठ पदक
August 22, 2025
•
222 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल ताइक्वांडो क्लब की चमक
अल्मोड़ा में आयोजित अस्मिता ताइक्वांडो लीग 2025-26 में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के 13 में से 8 खिलाड़ियों ने पदक जीते। सब जूनियर वर्ग में जियांशिका भट्ट ने सिल्वर, कैडेट वर्ग में मीनाक्षी भारती व रिया ने ब्रॉन्ज, जूनियर वर्ग में दीपिका, प्रियांशी टम्टा व श्रेया रौतेला ने सिल्वर और सीनियर वर्ग में मानसी बर्गली ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
जियांशिका, दीपिका, प्रियांशी व श्रेया का चयन नॉर्थ जोन अस्मिता ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रशिक्षकों व अभिभावकों ने शुभकामनाएं दीं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!