तापसी पन्नू की फिल्म की शूटिंग शुरू
July 18, 2021
•
623 views
सामान्य
उत्तराखंड: मशूहर बॉलीवुड अदाकारा तापसी पन्नू अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंची हैं। वह अपने प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्सÓ की डेब्यू फिल्म की शूटिंग के लिए आई हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल हैं जबकि कहानी पवन सोलंकी व अजय बहल ने लिखी है। फिल्म के लाइन डायरेक्टर मयंक तिवारी ने बताया कि रविवार से नगर के विभिन्न स्थानों के साथ ही भवाली, सातताल व मुक्तेश्वर आदि पहाड़ी क्षेत्रों में फिल्म के दृश्य दर्शाए जाएंगे। 28 अगस्त को फिल्म की अंतिम शूटिंग हल्द्वानी में होगी। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री तापसी पन्नू अहम किरदार निभा रही है और उनके साथ में एसएन जहीर भी किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में चारु तिवारी, संतोक बिष्ट सहित स्थानीय कलाकार भी अपनी कला का हुनर दिखाएंगे। अभिनेत्री तापसी पन्नू पिंक, मुल्क, थप्पड़, मनमर्जियां हसीन दिलरुबा व बदला जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!