एनयू जे-आई नैनीताल ने ताल चैनल के दीपू बिष्ट,राजू टांक के निधन पर शोक संवेदना कर दी श्रद्धांजलि
February 01, 2023
•
343 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया के सदस्यों ने बुधवार को नैनीताल क्लब में शोक सभा का आयोजन किया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के पिता स्व. प्रेम सिंह नेगी, उत्तर प्रदेश वेटनरी के संयुक्त निदेशक डॉ. बीडी मुखौलिया, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सेना की वीरांगना पार्वती देवी, ताल चैनल के दीपक बिष्ट , सभासद राजू टांक व कानपुर से आए पर्यटक के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया के जिला अध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी ने कहा की दीपक बिष्ट उर्फ दीपू और सभासद राजू टांक की अल्पायु में मृत्यु होना बेहद दुःख की बात हैं। कहा की दीपू ने नैनीताल नगर की ऐतिहासिक धरोहर हो जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। जो नगर के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं सभासद राजू टांक ने अपने वार्ड के लिए कई विकासात्मक कार्य किए। जिनको कोई भुला नहीं सकता।
जिसपर सभी सदस्यों ने मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना करने के साथ ही अन्य नगरवासियों के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
इस दौरान नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी,कुमाऊं मण्डल महासचिव रवि पांडे,जिलाध्यक्ष डॉ.नवीन जोशी, जिला महासचिव नवीन पालिवाल,नगर अध्यक्ष अफ़ज़ल हुसैन फौजी,वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्रा, अजमल हुसैन, संतोष बोरा, एसएस इमाम, सुरेश कांडपाल, शीतल तिवारी, प्रकाश पांडे, संजय, आकांक्षी माड़मी, सीमा नाथ आदि मौजूद रहें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!