नैनीताल में डॉ. सुशीला साह मेमोरियल लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता 6 सितंबर से
September 05, 2025
•
319 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में डॉ. सुशीला साह मेमोरियल लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता 6 सितंबर से
नैनीताल। युगमंच एवं शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में सरोवर नगरी नैनीताल में डॉ. सुशीला साह मेमोरियल लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता 6 और 7 सितंबर की शाम 4 बजे से शारदा संघ के सभागार में संपन्न होगी।
आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए हुई बैठक में युगमंच अध्यक्ष जहूर आलम ने बताया कि पहले दिन लोकगीत प्रतियोगिता होगी। इसमें जूनियर वर्ग (15 वर्ष तक) में 29 और सीनियर वर्ग (15 वर्ष से अधिक आयु) में 12 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार, 7 सितंबर को सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें जूनियर वर्ग में 35 और सीनियर वर्ग में 16 प्रतिभागी अपनी गायकी का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारदा संघ से घनश्याम लाल साह, डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्र लाल साह तथा युगमंच से जहूर आलम, जितेंद्र बिष्ट, डी.के. शर्मा, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, मनोज कुमार, अदिति खुराना, जय जोशी, रफत आलम और हिमांशु पांडे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
प्रतियोगिता में लोकगीतों की मधुर धुनें और सुगम संगीत की सुरमयी प्रस्तुतियां संगीत प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!