सलड़ी में Hope Camp: 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, रविवार को भी जारी रहेगा शिविर
April 27, 2025
•
637 views
सामान्य
उत्तराखंड: सलड़ी (भीमताल) में ‘Hope Camp’ का आयोजन, 200 से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
भीमताल क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव सलड़ी में आज ‘Hope Camp’ के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 200 से अधिक लोगों — जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे डॉक्टर्स की टीम द्वारा हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, कोलेस्ट्रॉल और ईसीजी जैसी स्वास्थ्य जांचों के माध्यम से निःशुल्क परीक्षण किया गया।
शिविर के दौरान क्षेत्र में बढ़ती बंदरों की समस्या को देखते हुए मंकी रिपेलेंट सिस्टम्स भी लगाए गए। इन सिस्टम्स का उद्घाटन राष्ट्रीय बागवानी मिशन के चेयरमैन श्री बीरेंद्र जुयाल ने किया।
इस अवसर पर श्री बीरेंद्र जुयाल ने कहा,
“ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और कृषि दोनों ही प्रमुख चिंताएं हैं। इस तरह की पहल से लोगों को न केवल स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं बल्कि प्राकृतिक समस्याओं से निपटने के उपाय भी सुलभ होते हैं।”
फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. असित खन्ना ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना और प्राकृतिक समस्याओं से निपटने के लिए आधुनिक उपायों को लागू करना है। उन्होंने कहा,
“हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे और जागरूकता बढ़े। ‘Hope Camp’ जैसे आयोजनों के माध्यम से हम ग्रामीण जनता को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं।”
डॉ. खन्ना ने यह भी जानकारी दी कि शिविर रविवार को भी जारी रहेगा, ताकि और अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के शिविरों के आयोजन की मांग की।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!