राम सेवक सभा में हुआ सुंदर काण्ड का आयोजन
March 28, 2023
•
511 views
जनहित
उत्तराखंड: आज श्री राम सेवक सभा द्वारा नवरात्र के अवसर पर सुंदर काण्ड का पाठ आयोजित हुआ तथा हनुमान चालीसा का पाठ कर सबकी समृद्धि एवम उत्तम स्वास्थ की कामना की गई ।संतोष पांडे , पंकज साह ,मुकुल जोशी ,भारती साह ,रानी साह ,सरिता त्रिपाठी , बबली , हेमा कांडपाल अनुष्का कोहली , दीप्ति बोरा ने प्रभु राम की आराधना में सुंदरकांड के साथ भजन भी प्रस्तुत किए ।बाद में प्प्रसाद वितरण भी किया गया। ।मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,राजेंद्र सिंह बिष्ट ,राजेंद्र लाल साह ,, बिमल चौधरी चंद्रप्रकाश साह ,मिथिलेश पांडे ,विमल साह ,प्रो ललित तिवारी सहित बीरेंद्र एवम रामसेवक सभा के बाल कलाकार ने विश्व की शांति के लिए प्रार्थना की गई । श्री राम सेवक द्वारा रविवार दिनाक 2अप्रैल को भी सभा भवन में श्री हनुमान गढ़ी भक्त जन दल द्वारा सुंदर काण्ड एवम हनुम चालीसा पाठ का आयोजन अपराह्न 2बजे होगा जिसमें आप सादर आमंत्रित है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!