नैनीताल:आंखों में आंसू और जयकारों की गूंज के बीच मां नंदा-सुंदा की विदाई
September 05, 2025
•
308 views
जनहित
उत्तराखंड: आंखों में आंसू और जयकारों की गूंज के बीच मां नंदा-सुंदा की विदाई
नैनीताल। सरोवर नगरी मंगलवार को मां नंदा-सुंदा की भावुक विदाई यात्रा से गूंज उठी। नयना देवी मंदिर से जब माता का डोला नगर भ्रमण को निकला तो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे नगर में “जय मां नंदा” और “जय मां सुंदा” के स्वर गूंजते रहे।
दिन में ठीक 12 बजे मंदिर से आरंभ हुआ डोला नगर पालिका, मॉल रोड होते हुए तल्लीताल पहुंचा। यात्रा के दौरान भक्त घरों की छतों और बालकनियों से फूल और अक्षत बरसाकर माता का अभिनंदन करते रहे। लौटते समय डोला नैनीताल क्लब, रामसेवक सभा व बड़ा बाजार मार्ग से होता हुआ ठंडी सड़क पहुंचा, जहां मां नंदा-सुंदा की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया।
डोले के नगर भ्रमण में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिलाएं मंगल गीत गाती चल रही थीं, बच्चे झूमते हुए माता के जयकारे लगा रहे थे और नगरवासी फूल बरसाकर माता की विदाई को अविस्मरणीय बना रहे थे।
नंदा देवी महोत्सव का यह भव्य समापन भावुक क्षणों का साक्षी बना। भक्तों ने माता से नगर की सुख-समृद्धि और आने वाले वर्ष में पुनः आगमन की प्रार्थना की।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!