ग्रीष्मकालीन राजधानी का सचिवालय भराड़ीसैंण में बनेगा
November 11, 2020
•
814 views
धर्म
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंड में उत्तराखंड सचिवालय का शिलान्यास किया। सूत्रों के अनुसार सचिवालय परिसर के लिए हेलीपैड के पास 6.75 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। इसमें 2.15 एकड़ भूमि पर सचिवालय भवन का निर्माण होगा। सचिवालय भवन का जो खाका एजेंसी ने तैयार किया है उसमें अभी कुछ संशोधन होने है। सचिवालय भवन का निर्माण पहाड़ी शैली में होगा। इसके लिए एक समय सीमा तय होगी। सचिवालय भवन की कार्यदयी एजेंसी वाक्पोज को बनाया है। कार्यदायी एजेंसी सचिवालय भवन के लिए 44. 41 करोड़ का स्टीमेट पूर्व में दे चुकी है। कार्यदाई संस्था को निर्माण तय समय सीमा में करना होगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!