नैनीताल: अचानक हुई बारिश ने पर्यटकों की रोकी राह
March 26, 2023
•
406 views
दुर्घटना
उत्तराखंड: नैनीताल में सुबह मौसम साफ था और धूप खिली हुई थी। लेकिन ११ बजे क़रीब मौसम फिर बिगड़ गया। ओलों के साथ जमकर पानी बरसा जिससे नैनीताल घूमने सैलानियों की खूब फजीहत हुई। यहां सुबह के समय धूप खिली हुई थी। अपरान्ह 11 बजे से मौसम ने तांडव दिखाना शुरू कर दिया। ओलों के साथ बरसे पानी ने लोगो को जहां के तहां ठिठकने को मजबूर कर दिया। दोपहर २ बजे तक लगातार बारिश जारी थी। वीकेंड में बड़ी संख्या में सैलानी नगर भ्रमण पर पहुंचे हुए हैं। जिसके चलतेनगर में काफी चहल पहल भी है। मगर बारिश ने सारा खेल खराब कर दिया।बारिश रुकने के बाद पर्यटकों ने पंतपार्क और भोटिया मार्केट से जमकर ख़रीदारी की और नोकायान का आनंद लिया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!