भीमताल में आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का सफल समापन
February 18, 2025
•
231 views
सामान्य
उत्तराखंड: भीमताल में आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का सफल समापन
भीमताल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चार दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट (शिल्प कार्यशाला) का विधिवत समापन हुआ। इस कार्यशाला में प्रतिभागी शिक्षकों को लोक शिल्प और पारंपरिक लोक चित्रकला जैसे ऐपण, बांस/रिंगाल और पिरूल से वस्तु निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला का आयोजन और निर्देशन
इस कार्यशाला का आयोजन कार्यानुभव विभाग, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), भीमताल, नैनीताल द्वारा किया गया, जबकि इसका निर्देशन SCERT उत्तराखंड द्वारा किया गया। यह कार्यशाला 15 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई।
प्रदर्शनी और समापन समारोह
प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रतिभागी शिक्षकों ने अपनी बनाई गई कलाकृतियों को डायट कार्यालय भवन में प्रदर्शित किया। समापन समारोह में प्राचार्य डायट मनोज चौधरी और समन्वयक डॉ. ज्योतिर्मय मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर रंगकर्मी लोक कलाकार, स्वतंत्र छायाकार बृजमोहन जोशी, डॉ. विनीत बैरागी और विशन राम ने अपने अनुभव साझा किए। इसके अलावा, हेमा अधिकारी और मोहम्मद सरफराज अंसारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्रतिभागियों का सम्मान और कार्यक्रम संचालन
समापन समारोह में डायट परिवार द्वारा सभी प्रशिक्षक शिक्षकों/शिक्षिकाओं तथा प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योतिर्मय मिश्र द्वारा किया गया।
प्रमुख प्रतिभागी शिक्षक/शिक्षिकाएं
रीता सूरी, प्रमिला पाल पिलख्वाल, अनीता पाठक, जया अधिकारी, लक्ष्मी काला, रतन लाल, प्रकाश चंद्र आर्य, राकेश कुमार, योगेश कुमार, ओम प्रकाश, ललित कुमार, शैलेश कुमार, मंजुली देवी, गणेश सिंह बिष्ट, विपिन चंद्र आर्य, भावना, गुंजन जोशी, मोहम्मद शाबाद, विजय प्रसाद, रवि शंकर, ललित शर्मा, पंकज दरमवाल, गीतांजलि गोस्वामी, अनुराग पलड़िया, महेश चंद्र कांडपाल, मोहम्मद सरफराज अंसारी।
यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए लोक शिल्प और पारंपरिक कला के संरक्षण एवं संवर्धन का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!